Lucknow Agra Expressway: छुट्टा जानवरों के झुंड से टकराईं दो गाड़ियां, 7 लोग घायल ,4 गोवंशों की मौत

Lucknow Agra Expressway: छुट्टा जानवरों के झुंड से टकराईं दो गाड़ियां, 7 लोग घायल ,4 गोवंशों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले (Etawah District) से निकलने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हाईवे (Agra-Lucknow Expressway Highway) पर रविवार शाम 7 बजे दो तेज रफ्तार गाड़ियां गोवंश के झुंड से जा टकराईं, जिसमें दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं तो वहीं उनमें सवार सात लोग घायल हो गए। गाड़ियां आगरा (Agra) से चलकर लखनऊ (Lucknow) की तरफ जा रही थीं. वहीं, दो गाय समेत चार गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई.

आपको बता कि, घटना की जानकारी प्राप्त होने पर एक्सप्रेस-वे पर बनी पुलिस चौकी पर नियुक्त पुलिस और उसराहार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों को ऐंबुलेंस (Ambulance) के माध्यम से सैफई ट्रामा सेंटर (Saifai Trauma Center) में भर्ती कराया, तो वहीं यूपीडा की टीम ने क्रेन के द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों और मृतक गोवंशों को एक्सप्रेस-वे से हटाया।

उसराहार थाना प्रभारी गंगादास गौतम (Gangadas Gautam) ने बताया कि, आगरा से चलकर लखनऊ की तरफ जा रही मारुति ब्रेजा कार (Maruti Brezza Car) एक्सप्रेसवे पर घूम रहे छुट्टा गोवंशों से जा टकराई, जिस कारण कार सवार राजीव गौतम (Rajeev Gautam) और उनकी पत्नी बबीता गौतम (Babita Gautam) घायल हो गई जो उमा विहार आगरा (Uma Vihar Agra) के निवासी हैं . उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा स्कार्पियो कार (Mahindra Scorpio Car) भी गोवंशों से टकरा गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार अतुल सिंह (Atul Singh), अंकित सिंह (Ankit Singh), शैलेंद्र सैनी (Shailendra Saini), मुकुंद कुमार (Mukund Kumar), संदीप कुमार (Sandeep Kumar) निवासी केशव नगर थाना नौबस्ता कानपुर (Kanpur) नगर को मामूली चोटें आईं। घटना में चार गोवंशों की मौत हो गई।


मोहम्मद अनवार खान